भाजपा ने असम के लिए 3, बंगाल के लिए 2 उम्मीदवारों की घोषणा की

Last Updated 10 Mar 2021 02:35:34 PM IST

भाजपा ने बुधवार को असम के लिए तीन और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।


भाजपा ने असम के लिए 3, बंगाल के लिए 2 उम्मीदवारों की घोषणा की

दो राज्यों की इन पांच सीटों पर एक अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। एक बयान में, भाजपा ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दो राज्यों में पांच सीटों के लिए नामों को मंजूरी दी है।



बीजेपी ने मिलक दास को हैलाकांडी से, परमानंद राजबंशी को सिपाझर से और रामकृष्ण घोष को असम के होजई से चुनाव मैदान में उतारा।

पश्चिम बंगाल में, बीजेपी ने खड़गपुर सदर से हिरण्मय चट्टोपाध्याय और बड़जोरा से सुप्रीति चटर्जी को मैदान में उतारा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment