सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केवडिया

Last Updated 06 Mar 2021 11:45:01 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे जहां वह सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री केवडिया के लिये रवाना हुये । केवडिया प्रदेश की राजधानी अहमदाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर है ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।

प्रधानमंत्री सशस्त्र बलों के शीर्ष कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे । सम्मेलन की शुरूआत बृहस्पतिवार को हुयी थी।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को यहां पहुंचे थे।

भाषा
केवडिया (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment