आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया
Last Updated 12 Feb 2021 11:03:38 PM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
पुलिस ने बताया कि विशाखापत्तनम जिले में 20 लोगों को ले जा रही एक बस अराकू के पास अनंतगिरि में एक खाई में गिर गई जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
अपने शोक संदेश में मोदी ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुए हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के ठीक होने की कामना करता हूं।’’
| Tweet |