चमोली त्रासदी के प्रभावित परिवारों को मिले 25 लाख रुपये का मुआवजा

Last Updated 11 Feb 2021 11:15:28 AM IST

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में मारे गये लोगों के परिवारों को 25 - 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की राज्यसभा में मांग की।


संजय सिंह(फाइल फोटो)

सिंह ने गुरुवार को शून्यकाल के दौरान कहा कि इस घटना में मारे गये लोगों के परिवारों को केन्द्र और राज्य सरकार ने दो - दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है जो अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि चमोली प्राकृतिक आपदा में मृत 34 लोगों के शव बरामद कर लिया गया है जबकि 173 लोग अब भी लापता हैं।

सुरक्षाकर्मी पनबिजली परियोजना के सुरंग में फंसे लोगों के बचाव कार्य में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि विकास कार्य होना चाहिए लेकिन नदियों के प्रवाह के नहीं रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण 13 गांवों का सम्पर्क कटा हुआ है और कई मकानों को भी नुकसान हुआ है । राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किये जाने की जरूरत है ।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment