उरी में LoC पर सुरक्षाबलों ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 1 आतंकवादी ढेर

Last Updated 10 Feb 2021 01:42:26 PM IST

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया।


LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम (प्रतिकात्मक फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सैनिकों ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात आतंकवादियों के एक समूह को पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारी गोलीबारी की आड़ में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सीमा के इस तरफ उरी सेक्टर के कमलकोट में घुसपैठ की कोशिश करते देखा।

उन्होंने बताया कि जब घुसपैठियों को चुनौती दी गई और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उन्होंने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। दोनों देशों के सैनिकों के बीच मध्यराि से रात दो बजे तक गोलीबारी जारी रही जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

अतिरिक्त सुरक्षा बलों को आसपास के शिविरों से घटनास्थल पर भेजा गया है। पूरे क्षेा में बड़े पैमाने पर घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद के लिए दोनों देशों के बीच 2003 में हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। पीओके में नियंत्रण रेखा के पास सैकड़ों आतंकवादी कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं हालांकि, एलओसी की सुरक्षा में तैनात जवान इस तरह के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment