आम बजट 2021: PM मोदी बोले- बजट के दिल में गांव और हमारे किसान हैं

Last Updated 01 Feb 2021 04:10:45 PM IST

पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया आम बजट हर क्षेत्र में ‘ऑल राउंड’ विकास की बात करता है और इसके दिल में गांव और किसान हैं।


बजट के दिल में गांव, किसान हैं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मैराथन 110 मिनट के बजट भाषण के लिए बधाई दी और बजट प्रस्तुत करने के तुरंत बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में तीसरी बार अपना बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू किया। मोदी ने कहा कि उन्होंने बिना रूके ही बजट की प्रमुख विशेषताओं के बारे में बिना किसी अड़चन के बताया।

बजट पेश किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है।      

उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट में देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए और किसानों की आय बढाने के लिए बहुत जोर दिया गया है। किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं।’’

बजट को नए दशक की शुरुआत की नींव रखे जाने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह रोजगार के अवसर को बढाने वाला और देश को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर ले जाने वाला बजट है। उन्होंने कहा, ‘‘एमएसएमई को गति देने के लिए, रोजगार के अवसर बढाने के लिए, एमएसएमई का बजट पिछले साल की तुलना में दोगुना से ज्यायदा किया गया है। यह बजट आत्मनिर्भरता के उस रास्ते को लेकर चला है जिसमें देश के हर नागरिक की प्रगति शामिल है।’’      

देशवासियों को ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के इस ‘‘महत्वपूर्ण’’ बजट की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट से ‘‘वेल्थ और वैलनेस’’ दोनों तेज गति से बढेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट में अवसंरचना विकास पर विशेष जोर दिया गया है। इसी तरह यह बजट जिस तरह से स्वास्थ्य पर केंद्रित है, वह भी अभूतपूर्व है। यह बजट देश के हर क्षेत्र में ‘ऑल राउंड डेवलपमेंट (चौतरफा विकास)’ की बात करता है।’’

पीएम मोदी ने बजट प्रस्तुत करने के लिए सीतारमण को बधाई दी

अपने बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने कई बार पानी पिया। वित्त मंत्री ने इसे दोपहर 12.50 बजे समाप्त किया। पार्ट-ए के तहत भाषण दोपहर 12.25 बजे और पार्ट-बी अगले 25 मिनट में समाप्त हुआ।

इस बार, सीतारमण पिछले साल के बजट भाषण की तुलना में तरोताजा दिखीं। पिछले साल वह बजट पूरा नहीं पढ़ पाई थीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बजट 2021 प्रस्तुत करने के लिए सीतारमण को उनकी सीट पर जाकर धन्यवाद दिया। उनके बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रह्लाद जोशी और अन्य सहयोगी ने भी उन्हें धन्यवाद दिया।

विपक्षी दलों के सांसद भी लंबे भाषण के लिए उनकी प्रशंसा करने के लिए उनकी सीट पर गए और उनका हाल-चाल जाना।

सभी को जवाब देते हुए, सीतारमण ने मुस्कुराते हुए कहा, वह ठीक हैं। साथ ही हाल-चाल पूछने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment