म्यांमार में तख्तापलट पर भारत ने जाहिर की चिंता, कहा- लोकतंत्र कायम रहना चाहिए

Last Updated 01 Feb 2021 12:06:47 PM IST

भारत ने म्‍यांमार में सैन्य तख्तापलट और शीर्ष नेताओं को हिरासत में लिए जाने को लेकर सोमवार को ‘गहरी चिंता’ व्यक्त करते हुए कहा कि उसने उस देश में सत्ता के लोकतांत्रिक तरीके से हस्तांतरण का हमेशा समर्थन किया है।


म्यांमार में तख्तापलट पर भारत ने जाहिर की चिंता (प्रतिकात्मक फोटो)

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत म्‍यांमार में हालात पर निकटता से नजर रख रहा है।       

मंत्रालय ने म्‍यांमार के घटनाक्रमों पर ‘‘गहरी चिंता’’ जताते हुए कहा ‘‘भारत म्यामां में लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया का हमेशा समर्थक रहा है।’’ उसने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कानून के शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन होना चाहिए। हम हालात पर निकटता से नजर रख रहे हैं।’’      

उल्लेखनीय है कि म्‍यांमार में सेना ने सोमवार को तख्तापलट किया और देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची को हिरासत में ले लिया।      

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, म्‍यांमार सेना के स्वामित्व वाले मयावाडी टीवी ने सोमवार सुबह घोषणा की कि सेना ने एक साल के लिए देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।      

मीडिया में आयी खबरों में सत्तारूढ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि सोमवार सुबह म्‍यांमार की नेता सू ची और सत्तारूढ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment