कैप्टन अमरिंदर सिंह सिंघु बॉर्डर पर किसानों को दे सुरक्षा : राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के विधायक और आप पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को सुरक्षा देने की मांग की है।
राघव चड्ढा(फाइल फोटो) |
आप ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द से जल्द आंदोलनकारी किसानों के लिए सुरक्षा का इंतजाम करे, जो अभी गुंडो का सामना करते हुए सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि, "किसान आंदोलन को कुचलने के लिए गुंडो के द्वारा लगातार धरने पर बैठे किसानों पर हमले करवाए जा रहे हैं। किसानों पर पत्थर चलवाए जा रहे हैं, ताकि किसान डर जाएं और आंदोलन स्थल को खाली कर दें। शुक्रवार को एक विधायक किसानों को धमकाने के लिए आंदोलन स्थल पर पहुंच गए।"
उन्होंने कहा कि, "शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के अन्दर दहशत फैलाने और बलपूर्वक आंदोलन खत्म करवाने के लिए गुंडों ने पत्थर चलाये। हमलावरों की तस्वीर से पता चला कि हमला करने वालों में एक पार्टी के पदधारी नेता और सक्रिय कार्यकर्ता थे।"
चड्ढा ने बताया कि, "देश के 'अन्नादताओं' पर लगातार किए जा रहे हमले और जिस तरह से सुनियोजित तरीके से 26 जनवरी को लाल किले पर जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, उसने किसानों के आंदोलन को कुचलने की साजिश का पदार्फाश किया है। अभी किसानों की सुरक्षा का खतरा स्पष्ट तौर पर झलक रहा है।"
राघव ने कहा, "चूंकि दिल्ली पुलिस खुद हिंसा भड़काने और गुंडों को शह देने का काम रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों की सुरक्षा करने के लिए पंजाब पुलिस को आदेश दें और आंदोलन कर रहे किसानों की सुरक्षा के लिए जरुरी इंतजाम करें।"
चड्ढा ने कहा कि, "जब पंजाब सरकार अनेकों व्यापारियों, प्रभावशाली लोगों और नेताओं को सुरक्षा प्रदान कर सकती है, कैप्टन अपने पाकिस्तानी मित्र को सुरक्षा दे सकते हैं, तो गुंडो के हिंसा और हमले का सामना कर रहे सभी किसानों और किसान नेताओं को पंजाब पुलिस क्यों नहीं सुरक्षा कर सकती।"
| Tweet |