दिल्ली में नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिये पांच फरवरी से खुलेंगे स्कूल

Last Updated 30 Jan 2021 10:07:49 AM IST

दिल्ली में कक्षा 9 व 11 के छात्रों के लिए 5 फरवरी से स्कूल खुलेंगे।


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिये सभी स्कूल पांच फरवरी से खोल दिये जाएंगे। साथ ही कॉलेज तथा डिग्री डिप्लोमा संस्थानों को भी खोल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शर्ते वहीं रहेंगी जिनकी घोषणा 18 जनवरी को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिये स्कूल खोलते समय की गई थी।

सिसोदिया ने कहा कि छात्र अभिभावकों की अनुमति के बाद ही कक्षाओं में आ सकेंगे। शारीरिक उपस्थित अनिवार्य नहीं होगी और सभी स्कूलों तथा कॉलेजों से कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने की आशा की जाती है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए दिल्ली में पांच फरवरी से नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिये स्कूल खोल दिये जाएंगे। साथ ही कॉलेज तथा डिग्री डिप्लोमा संस्थानों को भी खोल दिया जाएगा। छात्र माता-पिता की अनुमति के बाद ही कक्षाओं में आ सकेंगे। ''

पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किये जाने से पहले से स्कूल बंद हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment