बीटिंग द रिट्रीट: दिल्ली पुलिस ने जारी किया यातायात परामर्श, आज ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था

Last Updated 29 Jan 2021 10:27:39 AM IST

विजय चौक पर शुक्रवार को होने वाले 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने विस्तृत यातायात प्रबंध किए हैं। अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी।


दिल्ली पुलिस द्वारा जारी परामर्श के मुताबिक, यातायात संबंधी प्रतिबंध शुक्रवार को दोपहर दो बजे से रात 9:30 बजे तक प्रभावी रहेंगे।

इसके मुताबिक, विजय चौक पर आम यातायात पूरी तक बंद रहेगा। सुनहरी मस्जिद चौराहे और कृषि भवन चौराहे के बीच रफी मार्ग पर यातायात बंद रहेगा।

परामर्श के मुताबिक, कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर रायसीना रोड समेत आसपास के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

इसके मुताबिक, यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंद मार्ग, मदरसा टी पॉइंट, सफदरजंग रोड और रानी झांसी रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई हैं।

इस दौरान बसों को भी अपने सामान्य रूट के बजाय वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा।

उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के गेट दोपहर दो बजे से शाम 6:30 बजे तक बंद रहेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment