तीनों धरना स्थल छावनी में तब्दील, गाजीपुर बार्डर खाली करने के आदेश, प्रशासन व आंदोलनकारियों में रस्साकशी
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी में हुई हिंसा को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है।
गाजीपुर बार्डर पर फ्लैग मार्च करते सुरक्षा दस्ते। |
बृहस्पतिवार को प्रदर्शकारी किसानों के धरना स्थलों सिंघु, टिकरी व गाजीपुर बार्डरों पर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियों को तैनात कर दिया गया। गाजियाबाद प्रशासन ने गाजीपुर बार्डर पर धरना दे रहे किसानों को धारा 133 के तहत नोटिस भेजकर बृहस्पतिवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। नोटिस में कहा गया है कि अन्यथा उन्हें हटा दिया जाएगा। गाजीपुर व आसपास के इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। वहीं, टिकरी व सिंघु बार्डर खाली करवाने के लिए स्थानीय लोग अड़ गए हैं। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामलों पर यूएपीए लगा दिया है।
तीनों धरनास्थल पर पुलिस ने बज्र वाहन, वाटर कैनन व बैरिकेडिंग भी बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को सिंघु बार्डर के आसपास के गांव और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने किसानों के विरोध में प्रदर्शन किया और उन्हें जल्द से जल्द बार्डर खाली करने का अल्टीमेटम दिया। सूत्रों का कहना है पुलिस बार्डरों को बलपूर्वक खाली कराने की तैयारी कर रही है। सिंघु बार्डर पर अब छह स्तरीय बैरिकेडिंग कर दी गई है। स्पेशल सीपी संजय सिंह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिंघु बार्डर पर तैनात रहे। उधर, ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पूरी तरह से बंद है। गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी से दिल्ली की ओर आने वाला मार्ग बंद हैं।
योगेंद्र यादव, टिकैत समेत 44 किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस
गणतंत्र दिवस पर उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने 44 किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। इनके नाम मंगलवार को दर्ज एफआईआर में शामिल हैं। वहीं पुलिस ने नोटिस जारी कर किसान नेताओं से पूछा है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए। नोटिस का तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही पुलिस अब उनका पासपोर्ट भी जमा कराने जा रही है। नोटिस में राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह, दर्शन पाल सिंह आदि के नाम शामिल हैं।
भावुक हुए टिकैत बोले- जान दे दूंगा
राकेश टिकैत गुरुवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजीपुर में किसानों के प्रदर्शन स्थल पर भावुक हो गए और आरोप लगाया कि प्रशासन उनके आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहा है। टिकैत ने कहा कि मैं आत्महत्या कर लूंगा, लेकिन जब तक कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा, हम तैयार थे शांतिपूर्वक आत्मसमर्पण करने के लिए लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों को पीटने के लिए भाजपा के विधायकों को बुलाया गया।
गाजीपुर बार्डर सील जबरदस्त तनाव
उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजीपुर बार्डर सील कर दिया है, जिसके चलते जबरदस्त तनाव है। जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि दिल्ली के साथ लगती राज्य की सीमाओं पर सभी किसान विरोध स्थल खाली करवाए जाएं। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने यूपी गेट पर डेरा डाले प्रदर्शनकारियों से संवाद किया और उन्हें रात तक प्रदर्शनस्थल खाली करने को कहा। नहीं तो प्रशासन उन्हें हटा देगा।
दीप सिद्धू व लक्खा की तलाश में छापेमारी
लालकिले में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और धार्मिंक झंडा फहराने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्खा सिधाना का नाम भी जोड़ दिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों को दबोचने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस बीच फेसबुक पर लाइव होकर दीप सिद्धू ने सफाई पेश की है।
| Tweet |