पाकिस्तानियों को बचाएगी भारत की वैक्सीन

Last Updated 18 Jan 2021 01:58:27 AM IST

आतंकवाद के जरिए भारत को गहरे घाव देने वाला पाकिस्तान भले ही अपनी हरकतों से बाज न आए लेकिन महामारी के इस दौर में भारत की वैक्सीन पाकिस्तानियों को कोरोना से बचाएगी।


पाकिस्तानियों को बचाएगी भारत की वैक्सीन

डींगे हांकने वाले पाक को कोरोना से निजात पाने के लिए भारत की तरफ देखना पड़ रहा है। यह बात दीगर है कि पाकिस्तान को कोरोना की वैक्सीन द्विपक्षीय संबंधों के आधार पर नहीं मिलेगी, लेकिन उसके नागरिकों की जान भारत की सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड ही बचाएगी।
भारत से दुश्मनी पाले बैठा पाक भी अपने नागरिकों को भारतीय वैक्सीन ही लगवाएगा। भारत में बनी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पाने के लिए पाक ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि यह वैक्सीन पाक को द्विपक्षीय संबंधों के तहत नहीं मिलेगी, बल्कि कोवैक्स अभियान के तहत मिलेगी। कोवैक्स एक वैश्विक गठबंधन है, जिसके लिए ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन, कोलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेर्यडनेस इनोवेशन्स और डब्लूएचओ साथ आये हैं।

इस गठबंधन के तहत दुनिया के 190 देशों की 20 फीसद आबादी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इन 190 देशों में पाक भी है। इस अभियान के तहत पाकिस्तान को मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में वैक्सीन की पहली खेप मिल सकती है। एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का निर्माण भारत स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है। पाकिस्तान के अलावा कई अन्य देशों ने भी सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन खरीदने का करार किया है। नेपाल ने भी भारत से सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई कोविशील्ड वैक्सीन की 1.20 करोड़ खुराक मांगी है। बांग्लादेश सरकार ने तीन करोड़ खुराक मांगी है। म्यांमार ने भी सीरम इंस्टीट्यूट के साथ कोविशील्ड वैक्सीन की खरीद को लेकर अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं। भूटान ने कंपनी से 10 लाख डोज वैक्सीन देने का अनुरोध किया है। भूटान की सरकार भारत सरकार से बातचीत कर रही है। ब्राजील ने भी कंपनी के साथ 20 लाख वैक्सीन डोज का अनुबंध किया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो/प्रतीक मिश्र
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment