दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, कई फ्लाइट्स रद्द और ट्रेनें भी प्रभावित
दिल्ली और एनसीआर में ठंड ने लोगों को बुरा हाल कर रखा है और शनिवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण बहुत से इलाकों में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
|
दिल्ली तथा एनसीआर में बीती रात 11 बजे से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण लोग परेशानियों से जूझरहे हैं। दिल्ली में सिंघु बॉर्डर के आसपास शनिवार तड़के तड़के भयानक कोहरा छाया रहा, जिसके कारण सड़क पर 20 कदम आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
मौसम विभाग के मुताबिक इस तरह के हालात 21 जनवरी तक देखने को मिलेंगे। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लोगों को सर्दी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में कई दिनों बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के हिसाब से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि न्यूनतम तापमान भी 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को मध्यम से घना कोहरा रहने तथा अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
Delhi: A thick blanket of fog envelops the national capital, leading to low visibility; visuals from Sarai Kale Khan (in photo 1, 2 & 3) and Singhu border (in photo 4).
— ANI (@ANI) January 16, 2021
Air quality is in 'severe' category, with AQI standing at 492. pic.twitter.com/L8QzKgadq3
Punjab: Blanket of fog leads to low visibility in Amritsar. pic.twitter.com/4lPWu5OXyK
— ANI (@ANI) January 16, 2021
ऐसे मौसम के कारण कई उड़ानों में देरी हुई और उन्हें री-शेड्यूल करना पड़ा। इंडिगो ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली, बागडोगरा, चंडीगढ़ और डिब्रूगढ़ में खराब मौसम के कारण फ्लाइट के प्रस्थान और आगमन पर असर पड़ा है।"
#UPDATE | Due to dense fog, only CAT IIIA and CATIII B compliant aircraft and pilots can operate. Passengers are requested to contact the airline concerned for updated flight information: Delhi airport https://t.co/5P0a2Ll22I
— ANI (@ANI) January 16, 2021
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान लुढ़ककर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार यहां हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' हो गई है। दिल्ली का ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक 492 पर था।
मौसम विभाग ने कहा है कि पालम में दृश्यता का स्तर 100 मीटर और राष्ट्रीय राजधानी में 201 मीटर तक गिर गया है।
स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आज सुबह जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाके घने कोहरे से ढंक गए थे। बाद में सुबह मौसम में सुधार होने की संभावना है लेकिन अगले 5 दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है।"
इस दौरान श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 8.2, पहलगाम में माइनस 9.4 और गुलमर्ग में माइनस 5.4 दर्ज किया गया। लेह में माइनस 14, कारगिल में माइनस 19 और द्रास में माइनस 25.8 डिग्री रहा।
| Tweet |