सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने बार काउंसिल अध्यक्ष पद छोड़ा
Last Updated 15 Jan 2021 01:15:44 AM IST
सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने बृहस्पतिवार को यह कहते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया कि वह इस पद बने रहने का अधिकार खो चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष दुष्यंत दवे (file photo) |
बार काउंसिल के कार्यवाहक सचिव रोहित पांडेय ने वरिष्ठ अधिवक्ता दवे के इस्तीफे की पुष्टि की है।
दवे ने संक्षिप्त पत्र में लिखा कि एससीबीए की कार्यकारी समिति में उनका कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है और ‘कुछ वकीलों की चिंताओं’ के चलते, निर्धारित समय पर डिजिटल तरीके से चुनाव कराना संभव नहीं है।
| Tweet |