भारत में कोविड-19 के 18,139 नए मामले, 234 और लोगों की मौत

Last Updated 08 Jan 2021 10:50:37 AM IST

भारत में एक महीने में पांचवी बार 24 घंटे में कोविड-19 के 19 हजार से कम नए मामने सामने आए, देश में संक्रमण के मामले बढकर 1,04,13,417 हो गए, जिनमें से 1,00,37,398 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 18,139 नए मामले सामने आए। वहीं 234 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढकर 1,50,570 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार 1,00,37,398 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढकर 96.39 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।      देश में लगातार 18 दिनों से उपचाराधीन मामलों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी 2,25,449 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.16 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में सात जनवरी तक कुल 17,93,36,364 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,35,369 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 234 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 72, केरल के 25, दिल्ली के 19 और पश्चिम बंगाल के 18 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,50,570 की लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 49,897, तमिलनाडु के 12,200, कर्नाटक के 12,131, दिल्ली के 10,644, पश्चिम बंगाल के 9,881, उत्तर प्रदेश के 8,452, आंध्र प्रदेश के 7,126 और पंजाब के 5,422 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment