प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के विकास का इंजन बनकर उभरा है पूर्वोत्तर : शाह

Last Updated 26 Dec 2020 04:55:10 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर देश के विकास का इंजन बनकर उभरा है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने कहा कि मोदी पूर्वोत्तर को देश के विकास का केंद् बिंदु मानते हैं और वह ‘‘पिछले छह साल में 30 बार क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और हर बार वह कोई तोहफा लेकर आए हैं।’’

अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि असम, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा के नेतृत्व में शांति और विकास की यात्रा पर चल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘असम पहले आंदोलन और हिंसा के लिए जाना जाता था, लेकिन सोनोवाल और सरमा ने धरोहर और परंपराओं को बढावा देकर राज्य और क्षेत्र की जनता को शेष देश के साथ एक किया है।’’

शाह ने कहा कि हाल ही में संपन्न बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनावों में राजग की जीत विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल की तरह है। उन्होंने कहा कि असम विधानसभा चुनाव में राजग भारी बहुमत से जीतेगा।

गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी उग्रवादी संगठनों ने आत्मसमर्पण कर दिया है और मुख्यधारा में लौट आए हैं।

उन्होंने नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से भी बातचीत के जरिये मुद्दों का समाधान निकालने का अनुरोध किया।

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment