PFI के खातों में 100 करोड़ से अधिक आए
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ धनशोधन जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को यहां की एक अदालत को बताया कि उसकी जांच में अब तक इस बात का खुलासा हुआ है कि इस संगठन के बैंक खातों में पिछले कुछ वर्षों में 100 करोड़ रुपए से अधिक आए हैं।
PFI के खातों में 100 करोड़ से अधिक आए |
ईडी ने पीएफआई की छात्र शाखा के नेता केए राउफ शरीफ की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए धनशोधन रोकथाम मामलों के लिए गठित विशेष अदालत के समक्ष यह दलील दी। शरीफ को धनशोधन की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
ईडी की याचिका पर विचार करते हुए अदालत ने शरीफ की हिरासत की अवधि और तीन दिनों के लिए बढ़ा दी। उसकी सात दिन की ईडी की हिरासत बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई थी, जिस कारण उसे अदालत में पेश किया गया था।
जांच एजेंसी ने कहा, ‘पीएफआई के खिलाफ की गई जांच में अब तक इस बात का खुलासा हुआ है कि पिछले कुछ वर्षों में इसके बैंक खातों में 100 करोड़ रुपए से अधिक आए हैं और इस रकम का बड़ा हिस्सा नकद जमा किया गया था।’
| Tweet |