PFI के खातों में 100 करोड़ से अधिक आए

Last Updated 25 Dec 2020 01:02:57 AM IST

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ धनशोधन जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को यहां की एक अदालत को बताया कि उसकी जांच में अब तक इस बात का खुलासा हुआ है कि इस संगठन के बैंक खातों में पिछले कुछ वर्षों में 100 करोड़ रुपए से अधिक आए हैं।


PFI के खातों में 100 करोड़ से अधिक आए

ईडी ने पीएफआई की छात्र शाखा के नेता केए राउफ शरीफ की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए धनशोधन रोकथाम मामलों के लिए गठित विशेष अदालत के समक्ष यह दलील दी। शरीफ को धनशोधन की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

ईडी की याचिका पर विचार करते हुए अदालत ने शरीफ की हिरासत की अवधि और तीन दिनों के लिए बढ़ा दी। उसकी सात दिन की ईडी की हिरासत बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई थी, जिस कारण उसे अदालत में पेश किया गया था।

जांच एजेंसी ने कहा, ‘पीएफआई के खिलाफ की गई जांच में अब तक इस बात का खुलासा हुआ है कि पिछले कुछ वर्षों में इसके बैंक खातों में 100 करोड़ रुपए से अधिक आए हैं और इस रकम का बड़ा हिस्सा नकद जमा किया गया था।’

भाषा
कोच्चि (केरल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment