10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी : बंगाल के शिक्षा मंत्री

Last Updated 23 Dec 2020 05:43:15 PM IST

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी।


बंगाल के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कक्षा 10 (माध्यमिक) की परीक्षा पहले होगी और 12वीं (उच्च माध्यमिक) की परीक्षाएं उसके बाद होंगी।         

परीक्षाएं आम तौर पर प्रत्येक वर्ष फरवरी और मार्च में होती हैं।         

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पूर्व में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर अगले साल फरवरी तक परीक्षाएं कराने से इनकार किया था।         

चटर्जी ने कहा, ‘‘हमनें पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और पश्चिम बंगाल उच्चतर शिक्षा परिषद की उन अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है जिनमें महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाएं बाद में कराने का अनुरोध किया गया था।’’        

उन्होंने कहा, ‘‘स्थितियां अगर बदलती हैं तो बोर्ड और परिषद उसके मुताबिक फैसला लेंगे।’’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment