कोविंद ने मंदिर में नव दंपती को दिया आशीर्वाद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 19-20 दिसम्बर तक अपने दो दिवसीय गोवा के यात्रा पर थे।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नव दंपती को दिया आशीर्वाद |
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपनी यात्रा के पहले दिन स्वतांता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने शहर के आजाद मैदान में गोवा मुक्ति आंदोलन के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया था और बाद में राष्ट्रपति ने शाम को राज्य सरकार द्वारा पुर्तगाली शासन के 60वें वर्ष की मुक्ति के उपलक्ष्य में आयोजित वाषिर्क समारोह का उद्घाटन किया।
राष्ट्रपति अपनी यात्रा के दूसरे दिन पणजी से लगभग 15 किलोमीटर दूर मदरेल में प्रसिद्ध ऐतिहासिक महालसा नारायणी देवलाय गए जहां उन्होंने न केवल देवी की पूजा अर्चना की, बल्कि एक नव दम्पती को आशीर्वाद भी दिया, जो वहाँ विवाह के लिए आए हुए थे।
राष्ट्रपति ने नव विवाहित दम्पती के साथ फोटो भी खिंचवाई। उनके साथ पत्नी सविता कोविंद और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी थे। शाम को डाबोलिम हवाई अड्डे से नयी दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मंदिर उनका अंतिम पड़ाव था।
| Tweet |