बिना मास्क के नजर आए PM मोदी, AAP ने ट्विटर पर कसा तंज

Last Updated 17 Dec 2020 03:53:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति लोगों को ढिलाई नहीं बरतने के लिये लगातार सजग करते रहते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर उनका (श्री मोदी) का एक वीडियो साझा कर तंज कसा, ‘मास्क पहनें, मोदी जी के जैसे ना बनें‘।


पार्टी ने आज यह वीडियो जारी किया है जिसमें श्री मोदी बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह एक हैंडीक्राफ्ट स्टॉल के पास से निकल रहे हैं और उस पर बेचे जा रहे मास्क को दुकानदार लेने का अनुरोध करता है किंतु वह मना करते नजर आ रहे हैं।

‘आप’ ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए अंग्रेजी में लिखा है,  वियर ए मास्क. डोन्ट बी लाइक मोदी जी अर्थात मास्क पहनें, मोदी जी के जैसे ना बनें।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment