मुनाफे के लिए जनता को लूट रही है सरकार: कांग्रेस

Last Updated 16 Dec 2020 01:15:25 PM IST

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को लूटकर मुनाफा कमा रही है और उसने एक पखवाड़े में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सौ रुपये तक बढ़ा दी है।


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (file photo)

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे भाजपा सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति का परिणाम बताया और कहा कि वह अपने फायदे के लिए जनता को लूट रही है।

उन्होंने ट्वीट किया किसके अच्छे दिन मोदी जी। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढ़े!




सब्सिडी वाला सिलेंडर 16 मई 2014-412 रुपये आज-595.86 रुपये बढ़ौतरी-183.86 रुपये बिना-सब्सिडी एक अगस्त 2019 को एक सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपये जो आज- 694 रुपए है।

मुनाफाखोर भाजपा सरकार, जनता के बजट पर वार
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment