कश्मीर के पुलवामा में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक बरामद
Last Updated 16 Dec 2020 10:12:39 AM IST
सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।
|
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने मंगलवार की रात पुलवामा में मलिकपोरा के समीप एक तिपहिया वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली।
तलाशी में एक एके-7 राइफल और मैगजीन बरामद किया गया।
वाहन चालक मुदासिर अहमद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
| Tweet |