भिवंडी इमारत हादसा: मृतक संख्या बढ़कर 17 हुई

Last Updated 22 Sep 2020 09:56:41 AM IST

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के गिरने के हादसे में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 17 हो गई।


पुलिस ने बताया कि रातभर चले अभियान में चार और शव बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों में से आठ बच्चे हैं। 15 वर्षीय अफसाना अंसारी का शव रात को मलबे में से मिला।

पुलिस ने बताया कि अभी तब मलबे से 23 लोगों को जिंदा निकाला जा चुका है। दो महिलाओं को कल रात ही मलबे से निकाला गया।

अधिकारी ने बताया कि 43 वर्ष पुरानी जिलानी नाम की इमारत सोमवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर ढह गई थी। इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग यहां रहते थे।

भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है।

उन्होंने बताया कि इमारत गिरने के मामले में नगर निकाय के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है और इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल कम्पाउंड स्थित इमारत जिस समय गिरी, उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं और खोज अभियान जारी है।

उन्होंने कहा कि यह इमारत भिवंडी-निजामपुर नगर निगम की जीर्ण-शीर्ण इमारतों की सूची में शामिल नहीं थी।

भिवंडी के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि इमारत गिरने के बाद नगर निकाय के अधिकारियों की शिकायत पर इमारत के मालिक सैय्यद अहमद जिलानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-337,338, 304 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ठाणे के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम ने मामले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया है। एक जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें दो सहायक नगर योजनाकार (टाउन प्लैनर) शामिल हैं।

उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

भाषा
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment