अमर सिंह के निधन से खाली सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव

Last Updated 21 Aug 2020 02:54:15 PM IST

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य अमर सिंह के निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव 11 सितंबर को होगा।


चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 अगस्त को जारी की जाएगी और एक सितंबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी।

नामांकन पत्रों की जांच दो सितंबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख चार सितंबर होगी। इसके बाद 11 सितंबर को मतदान होगा।

मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना शाम पांच बजे से होगी और 14 सितंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

गौरतलब है कि अमर सिंह का निधन एक अगस्त को हुआ था और उनका कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक था, इसलिए उपचुनाव कराया जा रहा है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment