नमूने इकट्ठा करने के बाद इजरायली कोविड विशेषज्ञ भारत से रवाना
शीर्ष इजरायली रक्षा वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की शोध टीम भारत में कोविड-19 मरीजों से हजारों नमूने जुटाने के बाद शुक्रवार को वापस स्वदेश लौट गई।
शीर्ष इजरायली रक्षा वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की शोध टीम |
स्वास्थ्य मंत्रालय के वैज्ञानिकों के साथ रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय की शोध टीम कोविड-19 के लिए एक रैपिड टेस्टिंग किट विकसित करने के लिए 27 जुलाई को भारत पहुंची थी।
संयुक्त शोध समूह ने नौ दिनों के भीतर मरीजों से 20,000 से अधिक नमूने जुटाए।
भारत में जुटाए गए नमूने चार इजरायली डायग्नोस्टिक टेक्न ॉलाजीज को जांचने और सत्यापित करने में सक्षम होंगे।
भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा, "कोरोनावायरस के खिलाफ यह सहयोग और सहभागिता भारत और इजरायल के लिए, साथ ही दुनिया के लिए अच्छी खबर ला सकती है।"
उन्होंने कहा, "भारत और इजरायल के बीच संबंध इस वैश्विक महामारी के दौरान भी लगातार मजबूत हुए हैं।"
इजरायली दूतावास के अनुसार, भारत में संग्रहित आंकड़ों का इजरायल में संग्रहित नमूनों से मिलान कराया जाएगा, जिससे मौजूदा महामारी से निपटने में एक प्रभावी डायग्नोस्टिक समाधान निकलेगा और दोनों देशों की मदद होगी।
अगले कुछ सप्ताहों के दौरान शोधकर्ता यह पता लगाएंगे कि क्या वे वायरस के विश्वसनीय रैपिट टेस्ट की अपनी खोज में सफल हुए हैं, जो समाजों और अर्थव्यवस्थाओं को कोई वैक्सीन विकसित होने तक कामकाज जारी रखने में मददगार होंगे।
| Tweet |