कोरोना के बढ़ते मामलों पर राहुल का का तंज- 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार
Last Updated 07 Aug 2020 11:15:44 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि अब सरकार गायब हो गई है।
![]() कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘20 लाख का आंकड़ा पार, ग़ायब है मोदी सरकार।’’ कांग्रेस नेता ने 17 जुलाई का अपना एक ट्वीट रीट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इसी गति से मामले बढ़ते रहे तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख को पार कर जाएंगे।
20 लाख का आँकड़ा पार,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 62,538 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,27,074 पर पहुंच गई और 886 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 41,585 हो गई।
| Tweet![]() |