Odisha 10th Result: ओडिशा ने एचएससी परीक्षा नतीजे जारी किए, यहां देखें

Last Updated 29 Jul 2020 04:07:48 PM IST

ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) द्वारा आयोजित वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा-2020 का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया।


इस साल ओवरऑल पास प्रतिशत 78.76 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो कि पिछले साल (72.35 प्रतिशत) की तुलना में 6.41 प्रतिशत अधिक है।

छात्र अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट orissaresults.nic.in पर देख सकते हैं।

स्कूल एंड मास एजुकेशन मंत्री समीर रंजन दाश ने कटक में बीएसई कार्यालय में परिणामों की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस साल फरवरी-मार्च में आयोजित एचएससी परीक्षा में शामिल हुए 5.34 लाख छात्रों में से 4.21 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

इस साल परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है।

पास प्रतिशत 81.98 के साथ कुल 2,15,367 लड़कियों ने परीक्षा पास की है, जबकि 1,92,501 लड़कों ने 77.8 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है।

मंत्री ने बताया कि 678 स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम दिए हैं, जबकि 31 स्कूलों ने इस साल शून्य परिणाम दिए हैं।

बारगढ़ जिले का उच्चतम पास प्रतिशत 89.37 रहा है, जबकि नुआपाड़ा 60.18 पास प्रतिशत के साथ सबसे नीचले पायदान पर है।

मंत्री ने स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा और मध्यमा संस्कृत परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए।

इस साल ओडिशा स्टेट ओपन स्कूल (ओएसओएस) परीक्षा का पास प्रतिशत 40.18 है, जबकि 97.18 प्रतिशत छात्रों ने मध्यमा परीक्षा पास की है।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment