चुनाव आयोग की बैठक शुक्रवार को, उपचुनाव पर होगा विचार

Last Updated 23 Jul 2020 04:37:06 PM IST

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि 56 विधानसभा सीटों और एक संसदीय सीट के उपचुनाव का फैसला जल्द लिया जाएगा।


आयोग ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग की शुक्रवार को होने वाली बैठक में इन सीटों के उपचुनाव के बारे में विचार किया जाएगा।

आयोग ने कहा है कि 22 जुलाई को आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी द्वारा जारी विज्ञप्ति से मीडिया में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी इसीलिए यह स्पष्ट किया जाता है कि आठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के बारे में जो फैसला लिया गया था वह एक विशेष परिस्थिति में लिया गया था लेकिन आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 151 के तहत उपरोक्त सभी सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है।

आयोग ने कहा कि आठ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव सात सितंबर तक स्थगित किये गए हैं लेकिन कल की बैठक में सभी सीटों के उप चुनाव बारे में विचार किया जाएगा।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment