Coronavirus: दिल्ली में एक और मामले की पुष्टि, 31 हुआ आंकड़ा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक अन्य नए मामले की पुष्टि हुई है। इसके बाद से देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई है।
|
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि आज जिस मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है वह थाईलैंड और मलेशिया होकर आया था। उसे अस्पताल में सामान्य मरीजों से अलग रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है। अब तक देश में 31 लोगों के ‘कोविड-19’ से पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यों से जिला, प्रखंड और ग्राम स्तरों पर त्वरित कार्रवाई टीम बनाने को कहा है। त्वरित कार्रवाई टीमों में स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होंगे, जो संक्रमित व्यक्ति के घर के तीन किलोमीटर के दायरे में हर परिवार की जांच करेंगे और उन्हें जागरूक करेंगे।
इससे पहले गुरुवार को ईरान की हाल ही में यात्रा करने वाले गाजियाबाद के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बुधवार तक 16 इटली के पर्यटकों सहित 29 लोगों के कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस सूची में पिछले महीने केरल में सामने आए तीन मामले भी शामिल हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार के बाद इन तीनों लोगों को छुट्टी दे दी गयी।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिकी विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।
वहीं, दिल्ली के अस्पतालों में पृथक वार्ड बनाने, स्कूलों में जागरूकता गतिविधियां चलाने, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को जागरूक करने और त्वरित कार्रवाई टीमें गठित कर नगर निगम कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
| Tweet |