कोरोना : ट्विटर ने सभी 5000 कर्मियों को घर से काम करने को कहा
कोविड-19 के नए-नए स्थानों पर फैलने की खबरों के बीच ट्विटर ने दुनियाभर में अपने 5,000 कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा है।
ट्विटर |
कंपनी ने हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में अपने कर्मियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अपने कर्मियों पर गैर-जरूरी यात्रा करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है।
प्लेटफॉर्म ने कहा कि अमेरिका में कंपनी के कार्यालय ऐसे कर्मियों के लिए खुले रहेंगे, जिन्हें कार्यालय जाना जरूरी लग रहा है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "हम दुनियाभर के अपने ऐसे कर्मियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो घर से काम कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य हमारे तथा हमारे आसपास की दुनिया में कोविड-19 के फैलने की संभावना कम से कम करना है।"
हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में ट्विटर के कर्मियों के लिए घर से काम करना अनिवार्य कर दिया गया है।
| Tweet |