नोएडा में कोरोना वायरस का खौफ, दो स्कूल बंद
नोएडा के दो निजी स्कूलों ने मंगलवार से अगले कुछ दिन के लिए अपने यहां कक्षाएं रद्द कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर) |
दोनों स्कूलों ने अभिभावकों को संदेश भेजकर कक्षाएं रद्द होने की सूचना दी है।
जिस स्कूल के छात्र के पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसका कहना है कि चार से छह मार्च तक उसके यहां कक्षाएं बंद रहेंगी।
स्कूल ने आज दिन में कहा था कि वह ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के कारण मंगलवार को होने वाली परीक्षा टाल रहा है।
अभिभावकों को भेजे गए संदेश में स्पष्ट किया गया है कि इससे बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी।
दूसरे स्कूल का कहना है कि उसके यहां नौ मार्च तक कक्षाएं बंद रहेंगी और वह पूरे परिसर को साफ करवा रहा है। दोनों स्कूलों में धूमन का काम चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सुबह एक स्कूल का दौरा किया।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उसके परिवार के कुछ सदस्यों के नमूनों की जांच में वायरस के लक्षण पाये जाने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि कुछ अन्य रिश्तेदारों को अपने ही घरों में सभी से अलग रहने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि मयूर विहार में रहने वाले एक अकाउंटेंट को जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में इटली से लौटे दिल्ली निवासी व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने आगरा में तीन दिन पहले एक पार्टी दी थी, जिसमें नोएडा के एक स्कूल के दो छात्रों सहित पांच लोग शामिल हुए थे।
उक्त व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी पार्टी में शामिल होने वाले दो छात्रों सहित पांच लोगों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी के नमूने जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भेज दिए हैं। इनकी रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है। दोनों बच्चे उसी स्कूल के छात्र हैं जहां स्वास्थ्य विभाग का दल जांच के लिए पहुंचा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि पांचों संदिग्धों को पृथक किया गया है। उन्हें जिम्स के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उनके स्वास्थ्य पर चिकित्सकों द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि आज शाम तक सभी संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं या नहीं।
| Tweet |