दिल्ली हिंसा को लेकर तृणमूल सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांधकर संसद भवन परिसर में दिया धरना

Last Updated 02 Mar 2020 11:39:27 AM IST

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास दिल्ली हिंसा को लेकर धरना दिया।


TMC सांसदों ने दिया धरना

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन तृणमूल सदस्य नें हाथों में पोस्टर लेकर नारे लगाये।

पार्टी सांसद आंखों पर पट्टी भी बांधे हुए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा के मुद्दे को संसद में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। वे सरकार से इस पर जवाब देने की मांग कर रहे थे। उत्तर पूर्व दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में अब तक कम से कम 42 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये। 



विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा और राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा करने के लिए भी नोटिस दिया है। नोटिस देने वालों में एन के प्रेमचंद्रन (आरएसपी), पी के कुन्हालीकुट्टी (मुस्लिम लीग), इलामरम करीम (माकपा) और बिनय विाम (भाकपा) आदि हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment