विदेश मंत्री जयशंकर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट

Last Updated 12 Feb 2020 11:40:36 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक कैविएट याचिका दाखिल की।


विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

जयशंकर ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि अगर गुजरात से उनके राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली अर्जी दाखिल होती है, तो वह किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले उनके पक्ष को भी सुने।

पिछले दिनों गुजरात हाईकोर्ट ने जयशंकर और जुगल ठाकुर के निर्वाचन को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज कर दी थी।

दरअसल, कांग्रेस की आपत्ति जुलाई 2019 में दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर है। कांग्रेस का दावा है कि दोनों सीट पर एक साथ चुनाव होते तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकती थी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment