बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह को जम्मू में एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा

Last Updated 06 Feb 2020 02:36:58 PM IST

बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह के साथ हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नवीद बाबू व उसके सहयोगी मोहम्मद रफी व मोहम्मद इरफान को रिमांड बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष कोर्ट के समक्ष आज (गुरुवार को) पेश किया जाएगा।


बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह

बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह की पुलिस रिमांड गुरुवार को खत्म हो रही है। उसके अगले कुछ दिनों में दिल्ली लाए जाने की संभावना है। हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नवीद बाबू व उसके सहयोगी मोहम्मद रफी व मोहम्मद इरफान को रिमांड बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष कोर्ट के समक्ष आज (गुरुवार को) पेश किया जाएगा।

वर्तमान में एनआईए की टीमें जम्मू में देविंदर सिंह से पूछताछ कर रही हैं। पिछले महीने डीजी एनआईए ,वाई.सी. मोदी ने जम्मू में मामले की जांच की समीक्षा की।

पुलिस ने 11 जनवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देविंदर सिंह को गिरफ्तार किया। वह नवीद, रफी व इरफान को जम्मू ले जा रहा था।



जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद इसे एनआईए को सौंप दिया गया।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment