भारतीयों से इराक की गैर जरूरी यात्रा से बचने की अपील

Last Updated 08 Jan 2020 11:12:19 AM IST

ईरान द्वारा अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमले के बीच भारत ने अपने नागरिकों को अगली अधिसूचना तक इराक की गैर जरूरी यात्रा से बचने का सुझाव दिया है।


विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय नागरिकों के लिये इराक यात्रा के संबंध में यात्रा परामर्श में यह बात कही गई है।

मंत्रालय द्वारा जारी यात्रा परामर्श में कहा गया है कि इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इराक में यात्रा करने से बचने का सुझाव दिया जाता है।      

इसमें कहा गया है कि, ‘‘बगदाद में हमारा उच्चायोग और इरबिल में वाणिज्यदूतावास सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे और इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सभी सेवाएं प्रदान करेंगे।’’ 

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमने में मारने के बाद से ही दोनों देशों में तनातनी चल रही है। इसके बाद इराक में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान द्वारा मिसाइलों से हमला किए जाने की खबर है। पेंटागन के मुताबिक उसके एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं। एयरबेस पर अमेरिका के साथ गंठबंधन सेनाएं तैनात हैं। 

नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को भारतीय एयरलाइन कंपनियों से कहा कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें। 

इसके कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन की अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन का विमान ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान में लगभग 170 यात्री सवार थे और किसी के जीवित बचने की संभावना नहीं है।      

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने संबद्ध एयरलाइनों के साथ बैठक की और उन्हें सतर्क रहने तथा हर संभव एहतियात बरतने को कहा गया है।’’    

इससे पहले, अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) अमेरिका में पंजीकृत विमानों के इराक, ईरान और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से गुजरने पर प्रतिबंध लगा चुका है।  यह कदम इराक में अमेरिकी बलों पर रॉकेट हमलों के बाद उठाया गया।    

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment