राहुल ने गडकरी को लिखी चिट्ठी, कहा- केरल में बाढ़ से टूटी सड़कों को ठीक करायें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से राज्य में भारी बारिश के कारण आए बाढ़ और भूस्खलन में राज्य के तीन जिलों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए राशि आवंटित करने की गुहार लगायी है।
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
राहुल गांधी ने गडकरी को सोमवार को पत्र लिखकर कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र, जो तीन जिलों वायनाड, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिलों में फैला हुआ है, गत आठ अगस्त को हुए भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में अधिकांश सड़कें और अन्य संचार-संपर्क के माध्यम पूरी तरह तहस-नहस हो चुके हैं या फिर क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
कांग्रेस नेता मंगलवार को बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आये वायनाड और मलाप्पुरम जिलों के प्रभावित इलाकों का दौरा कर जमीनी हकीकत का जायजा भी लेंगे।
| Tweet |