राहुल ने गडकरी को लिखी चिट्ठी, कहा- केरल में बाढ़ से टूटी सड़कों को ठीक करायें

Last Updated 27 Aug 2019 10:01:09 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से राज्य में भारी बारिश के कारण आए बाढ़ और भूस्खलन में राज्य के तीन जिलों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए राशि आवंटित करने की गुहार लगायी है।


केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने गडकरी को सोमवार को पत्र लिखकर कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र, जो तीन जिलों वायनाड, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिलों में फैला हुआ है, गत आठ अगस्त को हुए भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में अधिकांश सड़कें और अन्य संचार-संपर्क के माध्यम पूरी तरह तहस-नहस हो चुके हैं या फिर क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

कांग्रेस नेता मंगलवार को बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आये वायनाड और मलाप्पुरम जिलों के प्रभावित इलाकों का दौरा कर जमीनी हकीकत का जायजा भी लेंगे।
 

 

वार्ता
वायनाड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment