सीतारमण से रक्षा बजट बढ़ाने की मांग

Last Updated 03 Jul 2019 05:38:33 PM IST

लोकसभा में रक्षा बजट में कटौती पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस के मनीष तिवारी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इसमें बढ़ोतरी करने की बुधवार को मांग की गयी।


कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी

कांग्रेस के मनीष तिवारी ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि चीन में रक्षा बजट में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है लेकिन हमारे यहां इसमें उसी रफ्तार से कटौती हो रही है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पहले रक्षा बजट सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.8 प्रतिशत होता था लेकिन अब यह घटकर 1.5 प्रतिशत रह गया है जबकि पडोसी देशों के बजट में बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह से रक्षा क्षेत्र में पूंजीगत व्यय भी 45.3 प्रतिशत से घटकर इस सरकार में अब 31.28 प्रतिशत रह गया है।



श्री तिवारी ने कहा कि इन मुद्दों को 16वीं लोकसभा के दौरान उसकी प्राकलन समिति ने भी उठाया था। उस समय भाजपा के सांसद मुरली मनोहर जोशी प्राकलन समिति के अध्यक्ष थे।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment