रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सियाचिन और श्रीनगर के दौरे पर

Last Updated 03 Jun 2019 10:41:34 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के कश्मीर घाटी और सियाचिन ग्लेशियर और विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र लद्दाख में सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को यहां पहुंचेंगे।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्रालय पदभार संभालने के बाद सिंह का यह पहला आधिकारिक दौरा है।

सूत्रों के मुताबिक़ सेनाध्यक्ष बिपिन रावत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे जो उन्हें श्रीनगर में स्थिति 15 वाहिनी बादामी बाग मुख्यालय पहुंचकर कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की जानकारी देंगे।

सिंह को नियंत्रण रेखा के नजदीक की स्थिति और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी जायेगी। उन्हें हाल ही में आतंकवादियों के साथ घाटी में हुयी मुठभेड़ और पिछले पांच महीनों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 100 से ज्यादा आतंकवादियों को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि घाटी में इस साल अब तक आतंकवादियों के शीर्ष कमांडरों समेत 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये हैं और सेना के 50 जवान शहीद हुए हैं।

इसके बाद रक्षा मंत्री यहां से सियाचिन जायेंगे जहां वह विषम परिस्थितियों में तैनात सैनिकों से बातचीत करेंगे जिसके बाद वह वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद उनका उनका यह पहला दौरा है। पिछली सरकार में उनके पास गृह मंत्रालय का कार्यभार था।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment