मोदी 2.0: पहली बार बना जलशक्ति मंत्रालय, जोधपुर सांसद शेखावत संभालेंगे इसकी कमान

Last Updated 01 Jun 2019 12:16:47 PM IST

लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पहली बार जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया गया, जिसकी पहली जिम्मेदारी राजस्थान से एकमात्र कैबिनेट मंत्री बने जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को दी गई है।


राजस्थान के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत

शेखावत ने शुक्रवार को मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कल मंत्री पद की शपथ ली थी। चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने जल संबंधी मुद्दों से निपटने के लिए एकीकृत मंत्रालय के गठन का वादा किया था।

प्रभार संभालने के बाद शेखावत ने कहा, जल संबंधी सभी कार्य एक ही मंत्रालय में निहित होंगे। मंत्रालय का दायरा बढ़ाते हुए इसमें अंतरराष्ट्रीय से लेकर अंतरराज्यीय जल विवाद, पेयजल उपलब्ध कराने, बेहद जटिल नमामि गंगे परियोजना, गंगा नदी और उसकी सहायक एवं उप सहायक नदियों को स्वच्छ करने की महत्वाकांक्षी पहल को शामिल किया जाएगा।

मोदी सरकार ने पहली बार गंगा को स्वच्छ बनाने की परियोजना शुरू की थी जिसका जिम्मा पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से जल संसाधन मंत्रालय को सौंपा गया था और भारी भरकम आवंटन के साथ नमामि गंगे परियोजना शुरू की गई।

मंत्री ने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादे के तहत हर किसी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी। रतन लाल कटारिया को नवगठित मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment