इस बात से नाराज पवार मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे

Last Updated 31 May 2019 10:56:31 AM IST

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ‘तय प्रोटोकॉल’ के अनुरूप सीट नहीं मिलने के कारण शामिल नहीं हुये।


राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (फाइल फोटो)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि पवार वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता हैं और वह मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।    

उन्होंने कहा कि पवार के कार्यालय कर्मियों ने पाया कि पवार को बैठने के लिए जो सीट दी गई है वह प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं है। इसलिए वह (शरद पवार) कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये।      

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस 78 वर्षीय नेता को पांचवीं पंक्ति में सीट दी गई थी।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment