शपथ ग्रहण समारोह से पहले शाह ने की मोदी से मुलाकात
Last Updated 30 May 2019 11:44:15 AM IST
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।
![]() नरेंद्र मोदी, अमित शाह (फाइल फोटो) |
भाजपा के दोनों शीर्ष नेताओं की पिछले तीन दिनों में यह तीसरी मुलाकात है।
मोदी और शाह बैठक के दौरान उन सांसदों की सूची को अंतिम रूप दे सकते हैं जो शाम को मोदी के साथ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
मोदी और शाह ने इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी नई सरकार के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया था।
| Tweet![]() |