पीएम के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय बोले- मोदीजी का फकीरीपन और बनारस प्रेम दिखावटी

Last Updated 26 Apr 2019 01:01:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में गुरूवार को यहां जुटे अपार जनसैलाब को भाड़े की भीड़ करार देते हुए उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि उनका ‘फकीरीपन’ और बनारस प्रेम दिखावटी है।


कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय (फाइल फोटो)

वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी के रोड शो में कल भारी तादाद में लोग जुटे लेकिन राय का दावा है कि उनमें स्थानीय लोग बमुश्किल 15 प्रतिशत थे। उन्होंने दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘कल मोदीजी ने रोड शो किया और कई लाख लोग सड़क पर उतर आये। कह रहे हैं कि पूरा बनारस उनका स्वागत करने आ गया। यह भीड़ बाहर से जुटाई गई थी। बसों में लोग आये थे। स्थानीय लोग 15 से 20 प्रतिशत थे और उनमें भी इनके कार्यकर्ता ही अधिक थे। पैसे देकर लोग जुटाये गए थे।’’    

उन्होंने भाजपा पर इस रोड शो पर लाखों रूपये बर्बाद करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘30 टन फूल और 50 लाख रूपये की गुलाब की पंखुड़ियां लोगों को घरों में पैकेट बनाकर दी गई कि मोदीजी पर बरसाइयेगा। पिछली बार ये नहीं हुआ था।’’      

मोदी ने रोड शो के बाद कहा था कि वह भी फकीर है और काशी की फकीरी में रम गए हैं। इस पर तंज कसते हुए राय ने कहा कि उनका फकीरीपन बनावटी हैं। उन्होंने कहा ,‘‘असली फकीर हैं काशी के लोग यानी हम। बाबा विश्वनाथ के भक्त हैं। बनावटी फखीरीपन है मोदीजी का। चुनाव लड़ने से पहले तो कभी बनारस नहीं आये।चुनाव जीतने के बाद यह बीसवां दौरा था उनका लेकिन कभी किसी मोहल्ले में या गांव में नहीं गए। सिर्फ डीएलडब्ल्यू और बीएचयू जाते हैं।’’      

राय ने कहा, ‘‘जहां इवेंट मैनेजमेंट कंपनी बोलती है, वहां दर्शन करने जाते हैं, गंगा आरती करते हैं और तबला सारंगी बजवाते हैं। शोशेबाजी है उनका पूरा बनारस प्रेम। पूरी सरकार ही इवेंट मैनेजमेंट पर चली है।’’       



वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पार्टी ने फिर राय को टिकट दिया जो पिछली बार तीसरे स्थान पर रहे थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। मोदी को 5,81,022 वोट मिले थे जबकि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट हासिल हुए थे। राय को 75614 वोट मिले थे।         

यह पूछने पर कि क्या इस बार उन्हें करारी हार का डर नहीं है, उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार मोदी सुनामी में जब मैं चुनाव लड़ गया तो इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं। मुझे यकीन है कि प्रियंकाजी उत्तर प्रदेश में मोदीजी से अधिक लोगों के करीब हैं और उसका नतीजा चुनाव में देखने को मिलेगा।’’      

प्रियंका के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा ,‘‘प्रियंका जी का आशीर्वाद हमारे साथ है और उसी के आधार पर हम लड़ रहे हैं।’’

 

भाषा
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment