जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Last Updated 20 Apr 2019 09:59:31 AM IST
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों के एक गश्ती दल पर हमले के बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
![]() (फाइल फोटो) |
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सोपोर के वाटरगाम रफियाबाद में कल देर रात राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर एक अन्य आतंकवादी वहां से फरार हो गया।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है।
मुठभेड़ वाली जगह से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है।
| Tweet![]() |