जम्मू एवं कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव चाहती है भाजपा : राम माधव

Last Updated 27 Mar 2019 02:21:28 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि पार्टी जम्मू एवं कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव चाहती है।


(भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने मीडिया से कहा, "नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) लोकसभा चुनाव लड़कर खुश हैं, जबकि भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव चाहती है।"

उन्होंने कहा, "हमने चुनाव समिति से जल्द से जल्द राज्य में विधानसभा चुनाव आयोजित करने को कहा है।"

राम माधव ने कहा, "कुछ उम्मीदवार 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं, जबकि अन्य अपनी पार्टी के लोगों को 'मुजाहिद्दीन' बुला रहे हैं। हम अकबर लोन के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज करने की मांग करते हैं और एनसी से जवाब चाहते हैं।"

भाजपा द्वारा पीडीपी के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन से 'राष्ट्रीय हित' में अलग होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा, "हमारे गठबंधन से निकलने के बाद कश्मीर के हालत में सुधार हुआ है।"

माधव ने कहा कि भाजपा का धारा 370 व 35ए पर रुख अपरिवर्तित है।



एनसी और कांग्रेस के चुनाव पूर्व गठबंधन को नाटक बताते हुए उन्होंने कहा, "उनका जम्मू में गठबंधन है, लेकिन वे कश्मीर में लड़ रहे हैं। वे भाजपा व मोदी के खिलाफ कई तरह की चालें चलने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ऐसा करने दीजिए।"

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment