छत्तीसगढ़ में रमन के बेटे समेत छह का पत्ता कटा

Last Updated 25 Mar 2019 07:01:35 AM IST

भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए छह उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है, इसमें एक भी मौजूदा सांसद नहीं है।


छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह (फाइल फोटो)

इसके साथ-साथ पार्टी ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, मेघालय के लिए भी एक-एक उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है। इन नामों के साथ भाजपा की तरफ से घोषित उम्मीदवारों की संख्या 306 हो गई है।

छत्तीसगढ़ की सूची में राजनादगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को टिकट नहीं मिला है। यहां से संतोष पांडे को टिकट दिया गया है।

कोरबा से ज्योतिनंद दुबे, बिलासपुर से अरुण साव, दुर्ग से विजय बघेल और रायपुर से सुनील सोनी को उतारा गया है। महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया सीट से सुनील बाबूराव मेनदेह, मेघालय की तुरा सीट से रिकमैन जी मोमिन व तेलंगाना की मेढक सीट से रघुनंदन राव को उम्मीदवार बनाया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment