राहुल ने अवैध स्रोतों से करोड़ों रुपये अर्जित किए : भाजपा

Last Updated 25 Mar 2019 12:06:19 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अवैध स्रोतों से करोड़ों रुपये अर्जित किए हैं।


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (file photo)

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया, "गांधी पेशेवर नहीं हैं और उनके पास आय का एकमात्र स्रोत सांसद के रूप में उनको मिलने वाला वेतन है। लेकिन उनकी संपत्ति में कई गुना वृद्धि हुई है।"

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी की संपत्ति 2004 में 55,83,123 रुपये थी जो 2009 में बढ़कर दो करोड़ रुपये और 2014 में नौ करोड़ रुपये हो गई।

संबित पात्रा को भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ओडिशा के पुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

पात्रा का आरोप है कि राहुल गांधी की संपत्ति में यह इजाफा जमीन के सौदों में अनियमितताओं और हथियारों के सौदे में रिश्वत से हुई है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के पास आय का अन्य कोई साधन नहीं है, लेकिन एक फार्म हाउस है।



पात्रा ने कहा, "परिवार कुछ नहीं करता है, लेकिन अभी भी करोड़ों रुपये इकट्ठा करता है। हम जल्द ही इसका खुलासा करेंगे। चुनाव के हलफनामे में राहुल गांधी ने जिक्र किया है कि उनको महरौली स्थित इंदिरा गांधी फार्म हाउस के किराये के तौर पर नौ लाख रुपये मिलता है, लेकिन असलियत में वह करोड़ों प्राप्त करते हैं।"

उन्होंने कहा कि लोग इस बार नजर बनाए हुए हैं कि राहुल गांधी कब लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment