गुरुग्राम मामला: केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशना, कहा-हिटलर की राह चल रहें है मोदी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह नाजी नेता एडोल्फ हिटलर की राह पर चल रहे हैं।
मोदी हिटलर की राह पर : केजरीवाल (फाइल फोटो) |
उन्होंने यह बयान हरियाणा के गुरुग्राम में 35-40 लोगों द्वारा चार लोगों को निर्दयतापूर्वक पीटे जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद दिया है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "हिटलर भी सत्ता के लिए यही करता था। हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका खून करते थे और पुलिस जिन्हें मारे, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी।" उन्होंने आगे कहा, "मोदीजी भी सत्ता के लिए यही करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं। पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है।"
हिट्लर भी सत्ता के लिए यही करता था। हिट्लर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका ख़ून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के ख़िलाफ़ केस करती थी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2019
मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिट्लर के रास्ते चल रहे हैं। पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है? https://t.co/egOHDZtSnO
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि किस हिंदू किताब में मुस्लिमों के खिलाफ हमला करने के बारे में लिखा है। उन्होंने कहा कि ये लोग हिंदू नहीं गुंडे हैं और उनकी पार्टी गुंडों से भरी हुई है। सभी भारतीयों का यह कर्तव्य है कि वे देश और हिंदू धर्म की रक्षा करें।
ये विडीओ देखिए। हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2019
ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं। इनकी पार्टी लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज है। इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फ़र्ज़ है https://t.co/NkFMZOBZkF
खट्टर सरकार में जंगल राज, जनता भयभीत: कांग्रेस
उधर कांग्रेस ने भी शनिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मनोहर लाल खट्टर के शासन में जंगलराज कायम हो चुका है तथा आम जनता डरी हुई है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने घटना से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भयावाह, भीड़तंत्र भाजपा राज का पर्याय बन गया है। खट्टर सरकार के जंगलराज में हरियाणा की कानून व्यवस्था तार-तार हो गयी है। आम नागरिक भयभीत है व नफ़रत का माहौल है।‘‘ उन्होंने दावा किया, ‘‘ऐसे शर्मनाक दृश्य बताते हैं कि खट्टर राज में मानवता कितनी पिछड़ती जा रही है।‘‘
भयावाह भीड़तंत्र भाजपा राज का पर्याय बन गई है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 23, 2019
खट्टर सरकार के जंगल राज में हरियाणा की क़ानून व्यवस्था तार-तार हो गयी है।
आम नागरिक भयभीत है व नफ़रत का माहौल है।
ऐसी शर्मनाक दृश्य बताते है कि खट्टर राज में मानवता कितनी पिछड़ती जा रही है। https://t.co/5Rg7Wl8i1U
गुरुग्राम पुलिस ने मामले के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और भोंडी पुलिस थाने में हत्या का प्रयास करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अन्य हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
गुरुवार शाम को होली के दिन अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले पीड़ित भूप सिंह नगर में अपने आवास के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे।
पुलिस ने कहा कि शराब के नशे में धुत कुछ हमलावरों ने पहले उन्हें क्रिकेट खेलना बंद करने के लिए कहा, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बाद में हमलावरों ने उनलोगों पर लाठी, तलवार, लोहे की छड़, हॉकी स्टिक से हमला कर दिया।
| Tweet |