एफ-16 को गिराने का ‘दावा’ निराधार : पाक

Last Updated 11 Mar 2019 06:24:33 AM IST

पाकिस्तान ने भारत के उस दावे को ‘पूरी तरह निराधार’ बताकर खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि हाल में हुई हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।


भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। (file photo)

पाकिस्तान ने कहा कि घरेलू राजनीतिक फायदे को ध्यान में रखकर भारतीय सरकार लगातार लोगों को ‘भ्रमित’ कर रही है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को मीडिया को बताया गया था कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान द्वारा उड़ाए जा रहे भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन विमान ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस बात के प्रत्यक्षदर्शी गवाह और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी हैं। कुमार के इस बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का यह बयान आया है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय (एफओ) ने शनिवार देर शाम कहा, भारत सरकार और भारतीय मीडिया घरेलू राजनीतिक फायदे और अपनी विफलताओं और उसके बाद की शर्मिंदगी से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारतीय लोगों को भ्रमित करने के लिये लगातार गलत जानकारी फैला रहा है।

इसमें कहा गया, एक भारतीय विमान के पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराने के झूठे दावे पूरी तरह निराधार हैं और इनका मकसद सिर्फ भारतीय लोगों को संतुष्ट करना था लेकिन इस प्रक्रिया में उन्होंने एक के बाद एक झूठ उजागर कर दिया। भारत ने शनिवार को यह भी कहा था कि उसने अमेरिका से इस बात की जांच के लिए भी कहा है कि क्या भारत के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल इस्लामाबाद को बेचे गए लड़ाकू विमानों की शतरें के मुताबिक है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment