जम्मू-कश्मीर विस चुनाव अभी नहीं

Last Updated 11 Mar 2019 01:18:02 AM IST

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में होंगे, लेकिन विधानसभा चुनाव अभी नहीं कराए जाएंगे।


जम्मू-कश्मीर विस चुनाव अभी नहीं

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए अभी वहां सिर्फ लोकसभा चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। राज्य की सभी छह लोकसभा सीटों के लिए चुनाव पांच चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल और 6 मई को कराए जाएंगे।

अनंतनाग सीट के लिए तीन चरणों में 23 अप्रैल, 29 अप्रैल और छह मई को मतदान कराया जाएगा। शेष पांच सीटों में से पहले चरण में 11 अप्रैल और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को दो-दो सीटों पर तथा पांचवें चरण में छह मई को एक सीट पर मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

उन्होंने बताया, जम्मू-कश्मीर के लिए तीन विशेष पर्यवेक्षक नूर मोहम्मद, एएस गिल तथा विनोद जुत्शी नियुक्त किए गए हैं। मोहम्मद भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी हैं तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। गिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे हैं और सीआरपीएफ के महानिदेशक रह चुके हैं। जुत्शी पूर्व आईएएस अधिकारी हैं तथा चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त रह चुके हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment