17वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव का ऐलान, दिल्ली में 12 मई को

Last Updated 11 Mar 2019 01:12:31 AM IST

चुनाव आयोग ने रविवार को 17वीं लोकसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। पहले चरण के लिए मतदान 11 अप्रैल को और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। चुनाव परिणामों की घोषणा मतों की गिनती के साथ 23 मई को होगी। 26 मई को चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।


मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए मतदान 12 मई को होगा। सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश, 40 सीटों वाले बिहार और 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरणों में मतदान होगा। चुनाव आयोग की इस घोषणा के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जम्मू-कश्मीर की छह सीटों का चुनाव आठ चरणों में संपन्न होगा क्योंकि अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में वोट पड़ेंगे।
यहां विज्ञान भवन में एक बड़ी प्रेस कांफ्रेंस में चुनवों का ऐलान करते हउ मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि देश 90 करोड़ लोग ऐसे हैं जो मतदान करने योग्य हैं, इनमें डेढ़ करोड़ मतदाता 18 से 19 वर्ष के बीच हैं। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर वीवीपीएट लगेंगी और सभी मतदाताओं को मतदान के बाद पर्ची मुहैया कराई जाएगी। अरोड़ा ने बताया कि 11, 18, 23, 29 अप्रैल एवं 6, 12 और 19 मई को मतदान होगा। सभी चरणों की वोटिंग की गिनती एक साथ 23 मई को होगी। 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक चरण में ही मतदान होगा। इसके साथ ही आयोग ने आंध्रप्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम में विधानसभा चुनावों का भी ऐलान किया।

यहां लोकसभा की वोटिंग के साथ विधानसभा के लिए भी मतदान कराया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश भर के 99.3 फीसद मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र हैं। 1950 पर एसएमएस के जरिए भी लोग मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। यह नंबर टोल फ्री है। तारीखों के ऐलान के 10 दिन बाद वोटिंग लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। हर घर को वोटर गाइड कार्ड दिया जाएगा। सबसे कम लक्षद्वीप में 49,922 वोटर होंगे। सबसे ज्यादा मल्काजगिरी में 31,83,325 मतदाता है। कुल मतदाताओं में 38,325 मतदाता किन्नर और 71,735 प्रवासी भारतीय मतदाता हैं। सेना के 16 लाख 77 हजार 386 मतदाता हैं। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 8.43 करोड़ मतदाता  बढ़े हैं।

विनोद श्रीवास्तव/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment